RRB NTPC Admit Card 2025: कैसे चेक करें और जानिए कैसे करें डाउनलोड?


official website

अगर आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और RRB NTPC परीक्षा 2025 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है! रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से NTPC के तहत कुल 11,558 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

इस भर्ती के अंतर्गत CBT-1 परीक्षा का आयोजन 07 अगस्त 2025 से लेकर 08 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप से जुड़ी प्रतीक्षा अब जल्द ही खत्म होने वाली है।


RRB NTPC Admit Card 2025 : Short Details
IndiaUpdatesHub.Com
Overview
भर्ती बोर्ड का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पोस्ट का नामRRB NTPC (Various Posts)
लेख का नामRailway NTPC Admit Card 2025
कुल रिक्तियां (पदों )11,558
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
परीक्षा तिथि07 अगस्त 2025 से 08 सितम्बर 2025 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से 4 दिन पहले
एग्जाम सिटी स्लीपपरीक्षा से 10 दिन पहले
ऑफिशियल वेबसाइटwww.rrbcdg.gov.in

एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

परीक्षा से लगभग 4-5 दिन पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर Admit Card अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, एग्जाम सिटी और डेट स्लिप परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी की जाएगी, ताकि उम्मीदवार अपने परीक्षा स्थल की योजना बना सकें।

परीक्षा से जुड़े ज़रूरी निर्देश

Admit Card के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड) साथ ले जाना अनिवार्य है।

रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा।

मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है।

कोविड-19 गाइडलाइन (अगर लागू हो) का पालन करना ज़रूरी होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी बातें

  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पासवर्ड या जन्मतिथि
  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा
RRB NTPC Exam Schedule 2025
CEN No.ExamExam Date
CEN 06/2024
NTPC (Inter Level)
07 अगस्त 2025 से 08 सितम्बर 2025 तक

RRB NTPC Selection Process 2025

1. CBT 1 (प्रारंभिक परीक्षा)

  • विषय: गणित, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग
  • कुल प्रश्न: 100 (90 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3

2. CBT 2 (मुख्य परीक्षा)

  • कठिनाई स्तर अधिक
  • कुल प्रश्न: 120 (90 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3

3. टाइपिंग टेस्ट (कुछ पदों के लिए)

  • अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट

4. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)

  • सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी

5. मेडिकल परीक्षण

  • शारीरिक और मानसिक फिटनेस की जांच

6. अंतिम मेरिट लिस्ट

  • सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी

RRB NTPC Exam City Slip 2025 डाउनलोड कैसे करें?

  • RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • Login ऑप्शन पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें
  • डैशबोर्ड में Exam City Slip का लिंक मिलेगा (10 दिन पहले एक्टिव होगा)
  • क्लिक कर डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

Railway NTPC Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?

  • RRB की ऑफिशियल वेबसाइट (www.rrbcdg.gov.in) पर जाएं
  • होमपेज पर Admit Card लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकालें
  Important Links
Admit Card DownloadDownload Link (Soon)
Direct Link To Download Exam Date NoticeDownload Online
Check City Intimation SlipDownload
Official WebsiteWebsite

Disclaimer: this website provide content all government job notification through official website. So it might be some delay